Virat Kohli-MS Dhoni's Doping test can be done by NADA, says WADA to BCCI | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Virat Kohli and MS Dhoni may face doping test and this test may organized by NADA. Recently Board of cricket control of India wrote letter to WADA asking for relief from doping test for cricketers which NADA is demanding since few times. WADA made it clear to BCCI that every though every cricketers is on contract with BCCI but they cannot get out of the doping test if NADA is demanding for it as NADA is doing it on the basis of guidelines instructed by WADA. Whereas few days ago BCCI wrote letter to WADA and sports ministry to say no to NADA's doping test for cricketers. Know this story in detail in this video.

डोपिंग टेस्ट को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है. दरअसल काफी समय से नाडा बोर्ड को भारतीय क्रिकेटर्स का डोपिंग टेस्ट करवाने की बात कह रहा है, लेकिन BCCI हर बार इस बात से इनकार कर देती है, उसका मानना है कि क्रिकेट नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के तहत नहीं आता है, इसलिए खिलाड़ियों का डोप टेस्ट नाडा से करवाना ज़रूरी नहीं है. इसे लेकर BCCI ने वाडा और खेल मंत्रालय को पत्र लिखा था लेकिन अब उसे ज़बरदस्त झटका देते हुए वाडा ने यह साफ़ कर दिया है कि भले ही क्रिकेटर्स BCCI के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हो, लेकिन नाडा के पास पूरा अधिकार है कि वह खिलाड़ियों का डोप टेस्ट कर सके, जानें पूरी ख़बर.

Recommended