Maharashtra:: 150 से ज्यादा किसानों को food poisoning, एक की मौत | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
In Maharashtra, One farmer died due to suspected food poisoning and 150 others were admitted in hospitals after they had meal at a seminar organised by a pesticide producing company near Nashik. And Condition of three farmers is serious. The incident took place at Umarale village in Nashik district, where the private company had organised a seminar on tomato crops for farmers. On eating the food served after the programme, at least 150 farmers complained of vomiting and giddiness. Watch this video for more details.

महाराष्ट्र के नासिक जिले के दिंडोरी में 150 से ज्यादा किसानों को फूड पॉइजनिंग होने की खबर है। इस घटना में अतुल केदार नाम के एक किसान की मौत भी हो गई है और तीन लोगों की स्थिती चिंताजनक है। दिंडोरी तहसील के उमराले बुद्रुक गांव में एक कृषि कंपनी ने टमाटर की खेती को लेकर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में 150 से 200 किसान उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में किसानों ने नाश्ते में बटर मिल्क पिया था। घटना की जानकारी मिलते ही अन्न और औषध प्रशासन का दल जांच के लिए दिंडोरी के लिए रवाना हो चुका है। भोजन के नमूने लेने के बाद ही ये तय किया जा सकेगा कि आखिर ये फूड पॉइजनिंग किस वजह से हुई। फूड पॉइजनिंग से पीड़ित सभी किसानों का इलाज दिंडोरी स्थित हॉस्पिटल में चल रहा है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो