Ind vs NZ T20: MS Dhoni performed poorly in Rajkot, should he retired, Public Opinion|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
VVS Laxman wants MS Dhoni to retire from T20I cricket. VVS Laxman said, “In T20s, MS Dhoni‘s role is at No 4. He requires more time to get his eye in and then do the job. But Rajkot match was a classic example because when Virat Kohli was batting, Dhoni had to give the strike to Kohli. Kohli’s strike rate was 160, MS Dhoni’s strike rate was 80. That’s not good enough when India was chasing a mammoth total. He said,“I still feel it’s time for MS Dhoni to give youngsters a chance in T20 format. It will be an opportunity for a youngster to blossom and get confidence playing international cricket. He is definitely an integral part of ODI cricket,”. Now, the question arises now that Mahendra Singh Dhoni should give up his retirement from T20 format or not. We asked the same question to the people and took their opinion. Watc hthis video to know what people says .

टीम इंडिया के महान खिलाड़ी एमएस धोनी पर हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में फ्लॉप होने के कारण संन्यास लेने का दबाव बढ़ता जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में संपन्न दूसरे टी20 इंटरनेशनल में धोनी को शुरुआत में संघर्ष करते हुए देखा गया। जब धोनी क्रीज पर आए तब टीम इंडिया को जीत के लिए प्रति ओवर 10-12 रन बनाने की दरकार थी, लेकिन धोनी अपने शॉट्स खेलने में सफल नहीं हो रहे थे, जिसकी वजह से यह बढ़कर 17 रन प्रति ओवर पर चला गया था। धोनी की धीमी बल्लेबाज का असर कप्तान विराट कोहली पर भी पड़ा, जिन्होंने 65 रन बनाने के बाद मिचेल सेंटनर को अपना विकेट गिफ्ट कर दिया। बहरहाल, धोनी ने जरूर 37 गेंदों में 49 रन बनाए, लेकिन वो देर से लय में लौटे। इतना ही नहीं भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण ने कहा हैं की टी20 क्रिकेट में अब धोनी सूट नहीं होते, अब धोनी के इस फॉर्म के बाद ये सवाल उठ रहा हैं की क्या धोनी को टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेना चाहिए, जनता ने क्या कहा जाननें क एलिए देखें ये वीडियो |
Recommended