VVS Laxman reveals MS Dhoni wanted to retire from Test cricket since his first ton| Oneindia Sports

  • 4 years ago
India's legendary former captain MS Dhoni announced his international retirement on Saturday. Dhoni, who remains the only skipper to have lifted all the three ICC trophies in limited-overs format, had already retired from Test cricket in 2014. Dhoni shared the dressing room with Laxman for a large part of his playing career in Test cricket. Laxman revealed that Dhoni had animatedly announced that he would retire from Test cricket straight after slamming his maiden ton against Pakistan in 2006!

एमएस धोनी का करियर बतौर टेस्ट बल्लेबाज सही नहीं रहा. लेकिन, बतौर कप्तान कभी भारत के सफलतम कप्तान रहे. बाद में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा मैच जीतकर धोनी को पीछे छोड़ दिया. बावजूद इसके लिमिटेड ओवर क्रिकेट में धोनी की बराबरी का कोई कप्तान भारत में नहीं हुआ. 15 अगस्त को इस महान कप्तान ने हमेशा के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. धोनी के रिटायरमेंट के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें लेकर खुलासा किया. वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कि धोनी टेस्ट फॉर्मेट में अपना पहला शतक जड़ने के बाद ही संन्यास लेना चाहते थे. आपको बता दें, धोनी का यही जलवा रहा. ऐसा ही उनका व्यक्तित्व रहा. हमेशा अपने सीनियर खिलाड़ियों की इज्जत करना और नए खिलाड़ियों के साथ दोस्ताना रिश्ता रखना.

#MSDhoni #VVSLaxman #TeamIndia

Recommended