Sreesanth threatens to expose BCCI in Surpeme Court| वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Indian cricketer Sreesanth said he would approach the Supreme Court in a last ditch effort to lift the life ban imposed on him by the BCCI following allegations of spot fixing during an IPL match in 2013. He said "That is the only option left with me, to approach the Supreme Court. Sreesanth admits everything is good in my life, except cricketI will fight for my right. Know what else he said.

फिक्सिंग के मामले में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे दागी भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंत ने कहा कि वह आईपीएल 2013 के दौरान स्पाट फिक्सिंग के कथित आरोपों के लिए बीसीसीआई द्वारा उन पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटवाने की अपनी आखिरी कोशिश के तहत सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. श्रीसंत ने कहा, ‘मेरे पास अब केवल यही विकल्प बचा है कि मैं सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाऊं. क्रिकेट के अलावा मेरी जिंदगी अच्छी चल रही है. मैं अपने अधिकारों के लिए लडूंगा. यह केवल देश की तरफ से खेलने से नहीं जुड़ा है बल्कि यह सम्मान वापस पाने का मामला है. जानें पूरी ख़बर.

Recommended