India vs NZ 3rd ODI : Virat Kohli speaks on series win | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Skipper Virat Kohli has reacted on series win against New Zealand saying" "It was a pretty close game. Credit to New Zealand, they fought hard in this series and forced us to play our best cricket. He also said"I decided that I let the bowler do what he wants to do, and that`s why I was calm....glad the bowlers came out on top,""The aim is always to help the team win games, regardless of how many runs I score. Very happy we could get another one in the bag," But it was the superb death bowling show by Bumrah that stood out in the big-scoring game. Leg-spinner Yuzvendra Chahal also chipped in with two crucial wickets. Riding on Rohit Sharma and captain Virat Kohli's centuries, India beat New Zealand by six runs in third and final ODI in a thrilling contest at Green Park to clinch the three-match ODI series 2-1.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली न कहा 'न्यूजीलैंड को श्रेय देना चाहूंगा, जिन्होंने तीनों मैचों में कड़ी चुनौती दी। उन्होंने शानदार खेल दिखाया और इसी वजह से हम अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके। अच्छा खेलने के लिए कीवी टीम को बधाई।''हमने आखिरी 15 ओवर में दमदार प्रदर्शन नहीं किया। पिच धीमी हो चली थी, जिसकी वजह से हमने लगभग 25 रन कम बनाए। इस पिच पर अपने शॉट्स खेलना मुश्किल हो रहा था। मगर ख़ुशी है कि गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया और हम जीत हासिल कर सके। यह हमारे लिए नॉकआउट मैच था और खिलाड़ियों ने अपना कैरेक्टर दिखाया। इससे हमें ये सीख मिली कि हम बड़े टूर्नामेंट खेलते हैं तो नॉकआउट मैच में इस तरह के कैरेक्टर की जरुरत होती है और वो हमने इस मैच में हासिल किया।' टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा (147) व मैन ऑफ द सीरीज विराट कोहली (113) के शतकों की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 337 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बना सकी। भारतीय टीम ने लगातार सातवीं वन-डे सीरीज जीती।

Recommended