India vs NZ 3rd ODI: Rohit Sharma may give headache to Virat Kohli if he hits century वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago

Rohit Sharma may give headache to Virat Kohli if he hits century in 3rd ODI against New Zealand. Rohit Sharma is ahead of Kohli If we look at difference of innings between Sharma and Kohli in 2017. Rohit Sharma is at number 2 in terms of most centuries while Virat Kohli is at number 1 with most centuries in 2017. Kohli has so far scored 1,347 runs in 25 innings including 5 centuries. However, Rohit Sharma and Pakistani batsman Babar Azam both are at number 2 position. Rohit has scored 4 centuries in 17 innings while Azam too has scored 4 centuries in the same number of innings. If Rohit Sharma scores one more century, then he will equal Virat kohli .


रोहित शर्मा के शतक लगाने से बढ़ सकती है विराट कोहली की की सिरदर्दी| साल 2017 में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच पारियों के अंतर को देखें तो शर्मा उनसे ज्यादा तेज नजर आते हैं। रोहित शतक बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। साल 2017 में अबतक सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों के बीच विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। कोहली ने अबतक 25 पारियों में 1,347 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक शामिल हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से काबिज हैं। रोहित ने 17 पारियों में ही 4 शतक जमाए हैं। वहीं आजम ने भी इतनी ही रफ्तार से 17 पारियों में 4 शतक जमा दिए हैं।रोहित पिछले कुछ मैचों से छोटे स्कोर पर लगातार आउट हो रहे हैं। ऐसे में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस दौरे का समापन एक ताबाड़तोड़ पारी के साथ जरूर करना चाहेंगे। अगर रोहित कानपुर में शतक जमा देते हैं तो वह कोहली की बराबरी कर लेंगे। ऐसे में साल 2017 का नंबर 1 शतक मास्टर कौन होगा इसको लेकर गहमा-गहमी का दौर शुरू हो जाएगा।
Recommended