Hardik Patel ने दी Congress को चेतावनी, अपनाया सख्त रूख । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Patidar leader Hardik Patel has adopted a tough stance against Congress after the controversy over the secret meeting with Rahul Gandhi in the Hotel Taj. Hardik has warned the partymen to commute rioting in Surat on November 3, with the demand to clarify the stand on the Congress for giving reservation under the Constitution. Congress wants hearty to be unconditionally as an alias, but want some hearty conditions.

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने होटल ताज में राहुल गांधी से गुप्त मुलाकात को लेकर उठे विवाद के बाद कांग्रेस को लेकर सख्त रुख अपनाया है। हार्दिक ने पाटीदारों को संविधान के तहत आरक्षण देने पर कांग्रेस से रुख स्पष्ट करने की मांग के साथ आगामी 3 नवंबर को सूरत में कांग्रेस की यात्रा में हंगामा करने की चेतावनी दी है। कांग्रेस चाहती है हार्दिक भी अल्पेश की तरह बिना शर्त समर्थन कर दें, लेकिन हार्दिक कुछ शर्तें मनवाना चाहते हैं।

Recommended