Gujarat में Congress की हार की वजह Ahmed Patel ने बताया Hardik, Alpesh को | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
How Ahmed Patel Thinks Congress Could Have Won Gujarat. Top Congress leader Ahmed Patel counted distribution of party tickets in some seats due to pressure from allies and poor booth management in some others as two reasons why the Congress wasn't close to the half-way mark in the 182 seat assembly.He suggested that the Congress, which delivered its best performance in the state's assembly elections since 1990, had done very well in the first of the two-phase elections, but the party's chances were dented due to PM Modi's aggressive campaign in the second phase, particularly what the Congress leader described as a blatant attempt to polarise the elections.

गुजरात में बीजेपी भले ही चुनाव जीत गई है लेकिन चर्चा में राहुल गांधी और कांग्रेस है.. वजह साफ है की गुजरात में बीजेपी को 2 डीजिट में कोई रोक पाया है तो वो हैं कांग्रेस के रणनीतिकार अहमद पटेल और राहुल गांधी... पिछले 22 साल से राज्य में बीजेपी की सत्ता है. लेकिन इस बार बीजेपी को जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा. कांग्रेस के रणनीतिकार अहमद पटेल ने कहा कि भले ही राज्य में बीजेपी की सरकार बनी हो, लेकिन कांग्रेस को इस चुनाव से कई मुख्य बिंदु मिले हैं... कांग्रेस के रणनीतिकार अहमद पटेल की मानें तो गुजरात में बीजेपी की नैतिक हार हुई है... साथ ही अहमद पटेल ये बात करने लगे हैं की कांग्रेस के इतने नजदीक से सत्ता से चूकने की वजह अपने सहयोगी ही रहे.. अहमद पटेल का निशाना हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकुर की तरफ था.. क्यों की अल्पेश के पसंदीदा उम्मीदरवारों को दिए सीटों पर ज्यादातर पर हार हुई... क्यों की हार की वजह पर मंथन चलने पर जो विष निकल कर आया है उसे इतनी जल्दी तो कांग्रेस निगलने वाली है नहीं क्यों की जीत का इतने पास से निकल जाना पच रहा नहीं और राहुल गांधी के अध्यक्ष बनते ही अगर ये जीत मिली होती तो सोने पर सुहागा हो जाता लेकिन लग रहा है की सब बेकार हो गया और कांग्रेस हार का ठीकरा अपने सहयोगियों पर ही फोड़ने वाली है...

Recommended