बेसन के ब्यूटी टिप्स बेदाग चेहरा पाने के लिए | Besan immaculate face to get beauty Tips

  • 7 years ago
बेसन के ब्यूटी टिप्स बेदाग चेहरा पाने के लिए | Besan immaculate face to get beauty Tips\r
\r
शरीर की खूबसूरती बढाने वाला शरीर का मुख्य अंग चेहरा होता है इसीलिए किसी भी व्यक्ति की नजर सबसे पहले इंसान के चेहरे पर पड़ती है | चेहरा कभी-कभी शर्मिंदगी ही वजह भी बन सकता है | \r
पुराने जमाने में अक्षर लोग चेहरे को निखारने के लिए बेसन का प्रयोग किया करते थे क्योकि यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक और नेचुरल होता है |\r
बेसन हमारे सौन्दर्य के लिए बहुत उपयोगी होता है यह हमारी स्किन से जुडी कई परेशानियों को दूर कर हमें चमकदार तथा ग्लोइंग स्किन प्रदान करता है |\r
चने को पीसने पर जो आटा तैयार होता है उसे बेसन कहते है | जिसका उपयोग खाने के साथ-साथ सौन्दर्य के लिए भी किया जाता है |\r
इस उपाय में आधे कप दूध में दो चम्मच बेसन डालकर एक गाढ़ा लेप तैयार कर ले | इसमें आप थोडा शहद भी मिला सकते है | इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा दे और 15 से 20 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें | इसके बाद आप इसे हलके गुनगुने पानी से धो लीजिए | ऐसा करने से स्किन ग्लोइंग तथा चमकदार हो जाएगी |\r
इस प्रयोग में आप दो चम्मच बेसन में एक चम्मच बादाम का पाउडर मिला लीजिए और इसमें आप एक चम्मच दूध और एक चम्मच नीम्बू का रस मिला लीजिए इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर छोड़ दीजिए और कम से कम 30 से 40 मिनट के बाद आप इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए इसका प्रयोग सप्ताह में दो से तीन बार करें इससे आपके चेहरे का रंग साफ़ होकर आपकी स्किन चमकदार बन जाती है |\r
इस उपाय में आप तीन चम्मच बेसन में एक चौथाई हल्दी, एक चम्मच नीम्बू का रस और एक चम्मच दही डालकर इन्हें अच्छी तरह से मिश्रित करें | इस मिश्रण को गर्दन, हाथ तथा पैरों पर लगाने से कालापन दूर हो जाता है |\r
इस उपाय में एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच दूध की मलाई, आधा चम्मच नीम्बू का रस और उसके साथ आधा चम्मच शहद ले लीजिए | इन चारों सामग्रियों को आप अच्छी तरह मिलाए | इस फेसपैक को आप अपने चेहरे पर लगाकर ३० मिनट तक छोड़ दीजिए और इसके बाद इसे आप सादे पानी से धो लीजिए\r
ऐसा सप्ताह में तीन बार करने से चेहरे की Dryness तो खत्म हो ही जाती है साथ ही साथ आप चेहरे को क्लीन करके स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बना लेते है |\r
इस उपाय में आपको एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच चन्दन �

Recommended