Presidential Election: KC Tyagi says BJP is more comfortable for Gathbandhan । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Bihar CM's and JDU supremo gave their support to Presidential candidate Ramnath Kovind, the alliance has been in danger. Nitish Kumar, the ruling JDU leader of Bihar and Lalu Yadav, President of RJD, may well be sitting on silent mode but the close leaders of these two leaders are now in an aggressive posture for their respective leaders. It seems that there has been a crack on the coalition. Now JDU leader K.C. Tyagi has issued a big statement, he says that it would have been better if the JDU had coalition alliances with the BJP.
जब से बिहार के सीएम और जेडीयू सुप्रीमों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर अपना समर्थन रामनाथ कोविंद को दिया है तबसे महागठबंधन खतरे में आ गया है। बिहार की सत्तारूढ़ महागठबंधन जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार और राजद के अध्यक्ष, लालू यादव भले शांत बैठे हों लेकिन इन दोनो नेताओं के क़रीबी नेता अब अपने-अपने नेताओं के लिये आक्रामक मुद्रा में हैं । लगता है कि महागठबंधन पर दरार पैदा हो गई है। अब जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बड़ा बयान जारी कर दिया है उनका कहना है कि जेडीयू अगर भाजपा से गठबंधन कर लेती तो बेहतर होता।

Recommended