Presidential Election: Rajnath singh or Venkaiah Naidu meets with Opposition । वनइंडिया हिंदी
  • 7 years ago
Rajnath Singh and Venkaiah Naidu, members of the committee formed by BJP President Amit Shah, met Congress President Sonia Gandhi and other leaders of the Opposition for Presidential Election. While criticizing the BJP for not proposing a name, Yechury said that BJP's meetings with opposition parties are just publicity about the presidential election.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आम सहमति बनाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से गठित तीन सदस्यीय कमेटी के सदस्य राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के अन्य नेताओं से मुलाकात की । सूत्रों की माने तो दोनों मंत्रियों ने आडवाणी को सूचित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर पैनल ने अन्य नेताओं के साथ बातचीत शुरू की है, लेकिन किसी संभावित उम्मीदवार का जिक्र नहीं किया गया । कांग्रेस के कुछ मंत्रियों का यही कहना है कि बीजेपी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए मीटिंग जरूर कर रही है लेकिन किसी का भी नाम अब तक बीजेपी ने सामने नहीं रखा है। किसी नाम का प्रस्ताव नहीं करने पर बीजेपी की आलोचना करते हुए येचुरी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के साथ बीजेपी की बैठकें महज प्रचार है । बीजेपी नेताओं ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से भी भेंट की और दोनों नेताओं से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा की । हालांकि तमाम मीटिंगों के बाद भी बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के लिए किसी का भी नाम अभी तक सामने नहीं रखा है। लेकिन माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के अगले विदेशी दौरे पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम सामने आ सकता है।
Recommended