पति ने बेडरूम में लगाया खुफिया कैमरा, पत्नी के उड़े होश

  • 7 years ago
आगरा के एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जहां पत्नी ने पति और उसके परिवार वालों पर अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाने का आरोप लगाया है। दरअसल टूंडला निवासी इस महिला की शादी 2013 में आगरा के इस परिवार में हुई थी। आरोप है कि दहेज उत्‍पीड़न के बाद पत्‍नी मायके चली गई। छह महीने पहले कोर्ट ने पति को आदेश दिया कि पत्‍नी को मकान का एक कमरा और ढाई हजार रुपए भरण-पोषण के रूप में दिया जाए। इसके बाद पत्नी जब घर आकर रहने लगी तो कुछ समय बाद उसकी नजर खूफिया कैमरे पर पड़ी। महिला ने पति से जब इस बात की जब शि‍कायत की तो उसने उल्टा ब्लैकमेल करते हुए कहा कि ये कैमरे उसे तुम्‍हें बदनाम करने के लिए लगाए गए हैं। इसके बाद महिला ने परेशान होकर पुलिस थाने में जाकर तहरीर दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया और छानबीन के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।

Recommended