हरियाणाः गाड़ी में मिले पौने तीन करोड़, इतना कैश देख उड़े होश

  • 8 years ago
कालेधन पर केंद्र की सर्जिकल स्ट्राइक का असर अब देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा में सामने आया, जहां फरीदाबाद पुलिस ने फॉर्च्यूनर और क्रेटा गाड़ियों से 2 करोड़ 22 लाख 76 हजार रुपये यानि की करीब पोने 3 करोड़ रुपए बरामद किए। पुलिस जांच के दौरान हरियाणा नंबर की इन गाड़ियों में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट मिले हैं। वहीं पुलिस की मोने तो सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में नाकाबमदी की गई है.। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि गाड़ी की डिग्गी में ये नकदी एक गत्ते की पेटी को गिफ्ट पैक के रुप में रखी गई थी लेकिन जब तलाशी हुई तो वहां 1000 और 500 रुपये के पैकेट भरे मिले। फिलहाल पुलिस ने नकदी को कब्जे में ले लिया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Recommended