दिल्ली की लॉ फर्म से 10 करोड़ जब्त

  • 7 years ago
दिल्ली पुलिस और आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश एरिया में एक लॉ फर्म के दफ्तर से 10 करोड़ रुपये बरामद किए गए। बरामद की गई रकम में ढाई करोड़ रुपये के नए नोट भी शामिल हैं।यहां से नोट गिनने की दो मशीनें भी बरामद की गई हैं। पुलिस के अनुसार टी एंड टी नाम के इस लॉ फर्म का कर्ताधर्ता रोहित टंडन नाम का एक शख्स है। फिलहाल नोटों की गिनती हो रही है, हो सकता है कि इस लॉ फर्म से बरामद रकम 10 करोड़ से ज्यादा भी हो सकती है।

Recommended