पक्ष-विपक्षः ​ दिल्ली में बर्ड फ्लू की आहट, चिड़ियाघर बंद

  • 8 years ago
दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है। 9 पक्षियों की मौत के बाद इस चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है। चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए। एतिहात के तौर पर जू को बंद कर दिया गया है। उधर एनिमल राइट एक्टिवस्ट गौरी मौलेखी ने कहा कि दिल्ली का चिड़ियाघर मिसमैनेज चिड़ियाघर है। कोई भी सुविधा यहां नहीं है, इस मामले में चिड़ियाघर के निदेशक को तुरंत तलब करना चाहिए।

Recommended