नोटबंदी के बाद देश की सबसे बड़ी बैंक चोरी

  • 7 years ago
सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद हरियाणा के सोनीपत जिले में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक बैंक से तकरीबन 1 करोड़ 20 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। घटना बुधवार रात ओबीसी बैंक की है। गुरुवार की सुबह में जब बैंक कर्मी और मैनेजर ऑफिस आए तो वॉशरूम की दीवार में बड़ी सी सुराख देखकर उनके होश उड़ गए। फिर उन्होंने जांच की तो पता चला कि बैंक के लॉकर से 1.2 करोड़ रुपए गायब है। बैंक के सीसटीवी कैमरे भी टूटे हुए थे। बैंक कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार चोरों के हाथ ज्यादातर पुराने नोट ही लगे। पैसों में सिर्फ 50 हजार रुपए ही नए नोटों में थे। बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी वीडियो भी लगा है। फिलहाल जांच के लिए टीम बना दी गई है और पुलिस मौकाए वारदात सबूत जुटाए जा रहे हैं।

Recommended