' SYL के लिए दी गई किसानों की जमीनें होंगी वापस '

  • 8 years ago
सतलुज-यमुना लिंक से जल बंटवारे को लेकर पंजाब कैबिनेट की मंगलवार को बैठक बुलाई गई। इसमें एसवाईएल के निर्माण के लिए किसानों से अधिग्रहण की गई जमीन को किसानों को वापस देने के फैसले पर मुहर लगी। कैबिनेट मीटिंग के बाद पंजाब सरकार में मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने प्रेस को बताया कि हमने कैबिनेट में निर्णय हुआ है कि पंजाब अपना एक बूंद पानी भी किसी को नहीं देगा। पंजाब कैबिनेट ने तुरंत प्रभाव से एसवाईएल के निर्माण के लिए पिछली सरकारों के वक्त किसानों से अधिग्रहण की गई जमीन को वापस देने का फैसला पास किया। पंजाब सरकार ने किसानों के जमीन अधिग्रहण को लेकर पुराने नोटिफिकेशन को भी डि-नोटिफाई कर दिया गया।

Recommended