इलाहाबाद HC में टिफिन बम मिलने से खलबली

  • 8 years ago
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट मे गुरुवार को टिफिन बम मिलने से करीब चार घंटे खलबली मची रही। टिफिन कोर्ट नंबर 55 मे रखा गया था। शाम को सुरक्षा कर्मियो ने लावारिस टिफिन देखा तो अफसरो को सूचना दी। बाद में बम निरोधक दस्ते सभी कोर्ट रुमों की तलाशी ली। बाद में टिफिन में मिले पाउडर को जांच के लिए फारेंसिक लैब भिजवाया गया है।

Recommended