दिल्ली में जिंदा मोर्टार शेल मिलने से हडकंप, NSG टीम मौके पर

  • 7 years ago
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के किंशनगढ़ गांव में एक मोर्टार शेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। बम वाली जगह को खाली करा कर उसकी घेराबंदी कर दी गई है। पूरे इलाके को सील करते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी तैनात कर दिया गया है। इस बीच खबर यह भी है कि मौके पर एनएसजी की टीम भी पहुंच गई है। मोर्टार शेल सेक्टर-A के पास गैशाला मंदिर से सटे कूड़ेदान में मिला है। खबरों के मुताबिक यह मोर्टार शेल काफी पुराना है जिसे फिलहाल मौके से हटा लिया गया है।

Recommended