sangharshkemoti

@sangharshkemoti
“संघर्ष के मोती” मंच के द्वारा हमने अपनी भावनाओं को कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है| इसके अंतर्गत हमने स्वरचित हिंदी कविताओं का संग्रह किया है, जो मुख्यतः देश भक्ति, युवा जागरण, उत्साहवर्धक, और मनोबल बढ़ाने वाली कविताएं हैं| इसके अलावा हमने हिंदी भाषा की सरलीकरण पद्धति के अंतर्गत कई कविताओं का संग्रह करने का प्रयास किया है जो हमारी व्यक्तिगत भावनाओं या व्यक्तिगत अनुभव से प्राप्त हमारे विचारों का साहित्यकरण है| इस मंच के द्वारा हम हिंदी कविताओं का, हिंदी भाषा का प्रचार करने का प्रयास करेंगे|

"संघर्ष के मोती" ये अपने आप में दो शब्द है -पहला शब्द हे "संघर्ष "दूसरा "मोती" संघर्ष अर्थात वो समय जब कुछ भी आप के अनुरूप न हो,परिस्थतिया विपरीत हो, दूसरे शब्दों में हम इसे परीक्षा की घड़ी के रूप में परिभाषित कर सकते हैं| "मोती"- मोती को हम यहाँ परिभाषित करेंगे किसी कीमती वस्तु के रूप में ,या ऐसी वस्तु जो अमुल्य हो |इन दोनों शब्दों के समावेश से हमे जो भवार्थ प्राप्त हुआ,जो हमारा शीर्षक भी हे-"संघर्ष के मोती" अर्थात वो अमूल्य वस्तु या योग्यता जो हमें विपरीत परिस्थितियों के दौर में प्राप्त हुई|