Rajesh Sharma

@mbnews15
MB News देश के चौथे स्तंभ के सशक्त माध्यम की सशक्त आवाज ।।आवाज उन लोगों की जो लाइन में सबसे पीछे खड़ा है ।।आवाज उन लोगों की जिनका देश की व्यवस्था में अटूट विश्वास है लेकिन उनका नंबर आने तक अक्सर खिड़की बंद हो जाती है ।।।आवाज उन लोगों की जिनके सामने अपनों को काल खा जाता है जिन्हें समय पर चिकित्सा नहीं मिलती ।।तो आइये अपनी आवाज इस आवाज से मिलाये और उठायें अपनी आवाज MB News के साथ ।।