Skip to main contentSkip to footer
Khabar Connection

Khabar Connection

@connectionkhabar
0 followers
ऐसा नहीं है की हम सैकड़ों विकल्प में एक हैं. ऐसा बिलकुल नहीं है की हम अलग हैं बेहद ख़ास हैं. अमूमन आपके सामने अपने आपको श्रेष्ठ बताने की, बेहतर बताने की होड़ लगी होगी लेकिन हम बेहद आम हैं सीधे Connection बनाने आये हैं. हर दिन आपके सामने कुछ ऐसे घटनाक्रम, ख़बरें आती होंगी जिसमें आपको और बेहतर की उम्मीद रहती है, ऐसे मुद्दे होंगे जिन्हें जगह नहीं मिल पा रही होगी. बस हम उन्ही मुद्दों उन्ही ख़बरों को आपसे Connect करने आये हैं.

“खबर कनेक्शन” शानदार को जानदार बनाने का माध्यम होगा डिजिटल मीडिया में आर्टिकल 19 को बेखौफ होकर प्रभावी बनायेंगे. पोलिटिकल, एजुकेशन, हेल्थ, पुलिसिंग, गाँव, सरकार और ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिनपर अच्छा विश्लेषण हो, व्यवस्था में सुधार हो और बेहतरी हो, और एक बात का फैसला अदालत करे और जनता करे| हम एक मीडिया के रूप में खबर के मूल को आपके सामने लायेंगे.