बीते तीन-चार दिन से निकल रही तेज धूप के चलते आज जयपुर में सुबह से गर्मी का असर दिखाई दिए। लोग सुबह से ही पसीनों से तरबतर नहीं आए। आज सवेरे राजधानी में सुबह से तीखी धूप निकल रही है। मौसम साफ रहने से गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं। वहीं राजस्थान की बात करें तो कमोबेश सभी जिलों में आज मौसम साफ है और बारिश की संभावना न के बराबर है।