00:00सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इस सीरीज में भारत के लिए शुबमन गिल और केल राहुल दो सबसे अहम बल्ले बाज रहे
00:06गिल ने 754 रन बनाए और राहुल ने 532 रन और दोनों ने मिलकर 6 शतक लगाए
00:11गिल के बारे में तेंदुलकर ने कहा कि वो अपने गेम को लेकर एकदम क्लियर सोच रहे थे जिसका असर उनके फुटवर्क पर दिखा
00:16उन्होंने कहा जब माइंड क्लियर होता है तभी शरीर सही तरीके से रेस्पॉंस देता है और वो बेहत कंट्रोल में नजर आ रहे थे
00:22वहीं केल राहुल के बारे में तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने इस सीरीज में पहली बार एक से ज्यादा शतक लगाए और ये उनका शायद सबसे बहतरीन प्रदर्शन था
00:29सचिन ने कहा वो गेंद के बहुत पास आकर डिफेंस कर रहे थे और जब गेंद राहुल के खेलने के लायक होती थी तो वो बेहद शांदार शॉट्स खेलते थे और वो पूरी सीरीज में शांत और संतुलित नजर आए