तमिलनाडु में तूतीकोरिन हवाई अड्डे के नए बने टर्मिनल से रविवार से उड़ानें शुरू हो गई. हफ्ते भर पहले टर्मिनल का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. टर्मिनल को नया रूप देने में 452 करोड़ रुपये खर्च हुए. अब यहां विश्व स्तरीय ढांचा और आधुनिक सुविधाएं हैं. पहले दिन हवाई अड्डे के डायरेक्टर और कर्मचारियों ने यात्रियों का स्वागत गुलाब और मिठाइयों से किया. इस हवाई अड्डे की योजना पांच साल पहले बनी थी. नया टर्मिनल करीब 17000 वर्ग मीटर का है. इसमें सभी आधुनिक उपकरण और सुविधाएं मौजूद हैं. यात्रियों को नए टर्मिनल की डिजाइन काफी पसंद आई. उन्होंने टर्मिनल में आधुनिक सुविधाओं की जमकर तारीफ की.