जयपुर। श्रावण मास में छोटीकाशी में शिवभक्ति परवान पर है। श्रावण के आखिरी रविवार को गलता में कांवड़ यात्राओं की धूम रही। शहर के शिवालय हर—हर महादेव व बोल बम... के जयकारों से गूंज उठे। गलता तीर्थ से अलसुबह ही भक्त कांवड में जल लेकर निकले। परकोटे में सुबह से ही कावंड़ यात्राएं नजर आई। अलसुबह से गलता तीर्थ से कांवड़िए कांवड़ में जल लेकर निकले। भक्त नाचते हुए, हाथों में पंचरंगिया निशान लिए कांवड़ियों के साथ आगे बढ़ते नजर आए। कांवड़िए गलता गेट, सूरजपोल बाजार, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार छोटी चोपड़ होते हुए निकले, तो चारदीवारी शिवमय नजर आई।