लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल पर रोक लागने की उनकी मांग को खारिज कर दिया है। साथ ही SC ने कहा कि हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को स्पीडी ट्रायल करने का आदेश भी दिया है। कोर्ट के इस आदेश के बाद एनडीए के नेता लालू यादव पर हमलावर हैं।