सहारनपुर: जमीयत-हिमायतुल-इस्लाम के अध्यक्ष कारी इसरार गोरा ने IANS से बात करते हुए कहा, संसद में पीएम का ऑपरेशन सिंदूर पर भाषण सटीक था। विपक्ष का हंगामा गलत है। यह गोपनीय मामला था इसपर चर्चा नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने देश के विभाजन में योगदान दिया जबकि बीजेपी ने कश्मीर में रोजगार और शांति दी। आगे कहा, पाकिस्तान के पीएम ने भारत के हमलों से हुए नुकसान को स्वीकार किया है।