00:00गौतम गंभीर ने एक बल्लेबास के तौर पर शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है।
00:04गंभीर ने कहा कि गिल क्रीज पर एक कप्तान के तौर पर नहीं, बलकि बल्लेबास के तौर पर उतरते हैं।
00:09गंभीर ने कहा जब शुभमन गिल बैटिंग करने उतरते हैं तो उनमें कप्तानी का कोई बोज नजर नहीं आता है क्योंकि वो एक बल्लेबास के रूप में मैदान पर उतरते हैं।
00:17शुभमन गिल मौजुदा टेस्ट सीरीज में चार शतक जड़ चुके हैं।
00:20आपको बता दें कि गिल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबास बन गए हैं।
00:26इंग्लैंड ने जब मैंचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में 311 रन की बढ़त ली तो शुभमन गिल के कुछ फैसलों की अलोचना हुई थी क्योंकि शुभमन ने मौहमद सिराज की बजाए डेब्यूटेंट अंशुल कमबोज को नई गेन थमाई थी।