चमोली, उत्तराखंड : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा। प्रदेश के 12 जिलों के 40 विकासखंडों में हो रहे है वहीं चमोली जिले के पांच ब्लाकों में 411 मतदान केंद्रों में मतदान किया जा रहा है। चुनाव शांतिपूर्वक हो इसके लिए चुनाव प्रेक्षक दिनेश कुमार ने पोलिंग बूथों में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।