पटना ( बिहार ) : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष ने एसआईआर को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र इस विधानसभा का आखिरी सत्र है, इसके बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं। हम लोग एसआईआर पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन नीतीश कुमार की सरकार लोगों के हक को छीनना चाहती है। बिहार लोकतंत्र की जननी रहा है लेकिन आज बिहार के लोगों से ही उनका लोकतांत्रिक अधिकार छीना जा रहा है। तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश का नागरिक कौन होगा ये गृह मंत्रालय तय करेगा ना कि चुनाव आयोग।