00:00उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने लिप फिलर्स हटवाने की कोशिश की लेकिन ये फैसला उनके लिए मुश्किल बन गया। फिलर्स निकालते ही उनका चेहरा बुरी तरह सूझ गया और वो ठीक से बोल भी नहीं पा रही। उर्फी को मुंबई में मास्क लगाए देख
00:30की लिप फिलर सरजरी उनके भारी पड़ गई। उनके डॉक्टर्स की गलती के कारण उनका पूरा मुंग सूझ चुका है। उर्फी ने वीडियो में फैंस को अपना सूझा हुआ चेहरा दिखाया और बताया कि आगे वो इसका फाइनल रिजल्ट भी शेयर करेंगी।