00:00चीन ने तिब्बत में ब्रह्म पुत्र पर शुरू किया दुनिया के सबसे बड़े बांध का निर्मान
00:04जानिये भारत के लिए क्यों है चिंता की बार
00:05चीन ने शनिवार को भारतिय सीमा के करीब तिबबत में ब्रह्म पुत्र नदी पर मेगा डैम का निर्मान शुरू कर दिया है।
00:11चीनी प्रधान मंतरी ली कियांग ने निंगची शहर में ब्रह्म पुत्र नदी के निचले क्षेतर में आयोजित, भूमिपूजन समारोह में बांध के निर्मान की शुरूआत का ऐलान किया।