Shaving Vs Waxing: महिलाएं बॉडी हेयर हटाने के लिए हमेशा ऐसा विकल्प चुनना चाहती हैं जिससे बाल दोबारा और घने न हो और उससे उनकी स्किन को भी कोई नुकसान न पहुंचे। हालांकि ऐसे में कई बार शेविंग और वैक्सिंग को लेकर काफी कन्फ्यूजन हो जाती है कि दोनों में से क्या बेस्ट (Shaving Vs Waxing) है। आइए जानें इन दोनों में किसके क्या फायदे हैं और क्या नुकसान।