3200 करोड़ के शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम व कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर 18 जुलाई को छापेमारी की और उनके बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) को गिरफ्तार कर लिया। ईडी की इस कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रायपुर में कहा कि केंद्रीय एजेंसियां देश की सेवा के लिए हैं, किसी पार्टी की गुलाम नहीं! महंत ने आरोप लगाया कि जब भी विपक्ष सवाल उठाता है, तब ED, CBI, या IT विभाग की कार्रवाई शुरू हो जाती है। ये एजेंसियां अब राजनीतिक प्रतिशोध का हथियार बन गई हैं। सच बोलने वालों को डराया जा रहा है। विरोध की आवाज को कुचला जा रहा है. लोकतंत्र (Democracy) की आत्मा पर हमला हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि इस दमनकारी नीतियों के खिलाफ हम चुप नहीं रहेंगे। हम संविधान (Constitution) और लोकतंत्र की मूल आत्मा के साथ खड़े हैं। विपक्ष और भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के साथ हो रहे अन्याय को लेकर पूरी कांग्रेस उनके साथ खड़ी है।