Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • today
सवाईमाधोपुर.बेसहारा गोवंश को छोड़ने जा रहे नगरपरिषद के कार्मिको के साथ मारपीट करने के मामले में मानटाउन थाना पुलिस ने चार नामजद लोगों को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी प्रदीप चौधरी पुत्र रामचरण जाट, कुबेर पुत्र देवीराम चौधरी निवासी ठींगला, हरिओम पुत्र रामचरण जाट निवासी पुसोदा एवं गौरव मीना पुत्र रामनिवास निवासी कैलादेवी लोहरा करौली हाल आकाशवाणी के सामने को गिरफ्तार किया।
यह था मामला

परिवादी पूरणसिंह पुत्र हरिकिशन मीना निवासी नीमली थाना भूसावर जिला भरतपुर हाल नगरपरिषद जमादार गत 16 जुलाई को नगरपरिषद आयुक्त के आदेश के बाद बेसहरा गोवंश को इन्द्रा मैदान से कुश्तला गौशाला में छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान हम्मीर ब्रिज पर आरोपियों ने मिनी ट्रक के आगे स्कूटी लगाकर गाड़ी को जबरदस्ती रोक दिया। वहीं परिवाद व चालक केदार गुर्जर के साथ लात घुसो, सरिया व डंडो से हमला कर मारपीट की। वहीं मिनी ट्रक में भी तोडफोड़ की। इस दौरान राजकार्य में भी बाधा पहुंचाई। घटना के बाद विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00I

Recommended