उतर प्रदेश में इस समय आस्था और धर्म इस कदर हावी है की उसके आगे कुछ भी नहीं दिख रहा है...अगर आपको यकीन न आए तो कांवर यात्रा को देख लीजिए...जिन्हें कानून व्यवस्था, और पुलिस प्रशासन का बिल्कुल डर नहीं है...वो कुछ भी कर दे, किसी को मार दे, सब माफ है...लेकिन अगर कोई इस कांवर यात्रा पर कविता तक कह दे तो उसकी खैर नहीं...अगर आपको हमारी बातों पर यकीन न आए तो उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़ने वाले टीचर रजनीश गंगवार को ही देख लीजिए...जिन्होंने बच्चों को समझाने के लिए एक कविता पढी जो शोसल मीडिया में वायरल हो गई...और अब यही कविता मुशीबत की वजह हो गई...क्योंकि इसकी वजह से शिक्षक महोदय पर एफआईआर जो हो गई है...हलांकी एफआईआर दर्ज होने के बाद टीचर रजनीश गंगवार की सफाई भी आ गई है...जिसमें उन्हों ने इस बात का खुलासा किया है की उन्हों ने ये कविता क्यों कही...लेकिन इससे पहले की हम आपको रजनीश जी की सफाई सुनाए...जरा वो कविता सुन लेते हैं जिसे सुनकर कुछ लोगों को इस कदर बुरा लगा की उन्हों ने इस टीचर के उपरा एफआई आर तक करा डाली