जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा (Statehood) वापस देने की मांग कोई नई नहीं है, बल्कि यह वो वादा है जो पहले कई बार दोहराया गया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम सिर्फ वही मांग कर रहे हैं जो हमें पहले वादा किया गया था। अब समय आ गया है कि जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बनाया जाए।
00:00इसी बात है हम इस दिन का इंतिजार कर रहे थे कि कब ऑपोजिशन के तरफ से पार्लिमंट में और दिल्ली में हमारी आवाज जो है वो बुलंद होगी मैं खरगे जी का और राहुल गांदी जी का शुकर गुजार हूं कि उन्होंने मरकज के साथ जम्हू कश्मीर के स्टेट
00:30सुप्रीम कॉर्ट में पब्लिक फंक्शनों में बार बार हमें कहा जाता है कि जम्हू कश्मीर को स्टेट हुट दिया जाएगा अट इप्रोप्रियट टाइम आपको याद होगा सुप्रीम कॉर्ट ने जब अपना फैसला सुनाया था तो कहा था
00:45अब जल्द से जल्द जम्हू कश्मीर को रियासत का दर्जा मिल जाना चाहिए तो क्या आप अभी तो उनसे कोई बात हुई नहीं है बात करेंगे तो देखेंगे ना क्या करना है
01:04आप जैसे भी इसको समझना चाहें आप समझ लीजिए आप बड़े मतलब भुदीमान है ऐसे नहीं है कि मुझे कोई चीज आपको समझाने की जरूत पड़े आपने ये काम बहुत सालों से किया है आप जानते हो मैं क्या कह रहा था और किसके लिए कह रहा था