बाड़मेर : कोबरा मैन के नाम से मशूहर बाड़मेर के मुकेश माली ने एक बार फिर अपनी जान जोखिम में डालकर एक सांप को बचाया है. उन्होंने 220 फीट गहरे कुएं में उतरकर सांप का रेस्क्यू किया. दरसअल, एक दिन पहले जिले के मांगता गांव निवासी डॉ. धनपत सिंह के कुएं में सांप दिखाई देने कुएं में सफाई कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया. कुएं की सफाई के लिए गए मजदूरों ने सांप के कारण काम रोक दिया और बाहर आ गए. इसके बाद कुएं के मालिक ने मुकेश माली को सूचना दी थी. मुकेश माली ने बताया कि सांप लगभग ढाई से तीन फीट लंबा था. यह ग्लॉसी बेलीड रेसर स्नैक था, जो एक गैर-विषैला सांप है. कुएं में उतरकर लगभग ढाई घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद उन्होंने सांप का रेस्क्यू कर लिया.