छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा की विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ की जनता को तीसरी बार बिजली का झटका लगा है। हाल ही में बिजली की दरों में 1.8% की बढ़ोतरी की गई है। एक तरफ महंगाई लगातार बढ़ रही है। दूसरी तरफ किसान खाद-बीज की कमी से परेशान हैं। स्कूल बंद हो रहे हैं। विष्णुदेव लगातार बिजली के झटके दे रहे हैं। किसी भी लोकप्रिय सरकार के लिए यह उचित कदम नहीं है।