00:00ट्रम्प ने अब कनाडा पर फोड़ा, टैरिफ बम लागू किया 35 फीसदी टैक्स
00:04अमेरिकी राष्ट्रपती डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए नया टैरिफ लगाने का एलान किया है
00:09अब 1 अगस्त 2025 से अमेरिका में आयात होने वाले सभी कनाडाई प्रोड़क्ट पर 35 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाया जाएगा
00:16ट्रम्प ने इस फैसले को कनाडा के खराब बिजनस प्राक्टिस का जवाब बताया है
00:19उन्होंने कहा कि ये टैरिफ अमेरिका में बढ़ते व्यापार घाटे और फेंटानिल की समस्या से निपटने के लिए जरूरी है
00:24ट्रम्प ने चेतावनी दी कि अगर कनाडा की कोई कंपनी किसी तीसरे देश के जरीए अपने प्रोड़क्ट भेज कर टैरिफ से बचने की कोशिश करेगी तो उस पर भी यही शुल्क लागो किया जाएगा