00:00राजस्थान के अलवर शहर में पुलिस की प्रतार्ना से टूटे एक 22 वर्षिय युवक अमित सैनी ने आत्महत्या कर ली।
00:06परिजनों का आरोप है कि चोरी के जूटे आरोप में पुलिस कर्मियों ने युवक को थाने ले जाकर रात भर पीटा, अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी।
00:14मृतक अमित के पास से एक 2 पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें सभी 6 आरोपियों के नाम लिखे थे और अंत में लिखा अब मुझे इंसाफ दिलाना भगवान भोले के हाथ में हैं।
00:23पुलिस का कहना है कि युवक को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया गया था और थाने में मारपीट नहीं हुई, परिजनों की शिकायत पर अब जाच की जा रही है।