00:00बिहार के गया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां SCST थाना के थाना द्यक्ष मुकेश कुमार का बार बालाओं के साथ दांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
00:30पर वरिये पुलिस अधीक्षक ने थाना द्यक्ष मुकेश कुमार को ततकाल प्रभाव से निलम्वित कर दिया है और विभागिये कारवाई शुरू कर दी गई है।