00:00बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां डायन के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों को पीट पीट कर जिंदा जला दिया गया। ये संसनी खेज वारदात मुफसिल थानक शेत्र के टैट गामा गाव की है।
00:13जानकारी के मुताबिक गाव के ही रामदेव उराव के बेटे की जार फूक के दोरान मौत हो गई थी और दूसरे बेटे की तबियत बिगड रही थी। इसी के बाद गाव वालों ने मौत की वजह डायन को मानते हुए एक परिवार को निशाना बनाया।