Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/6/2025

पिनान. मोहर्रम के अवसर पर रविवार को पिनान में मुस्लिम समाज की ओर से इमाम हुसैन की यादगार में ताजिए निकाले गए। ताजिए कस्बे के मेव मोहल्ला स्थित इमाम चौक में निकाला गया, जहां दिनभर मेला भरा।
लोगों ने ताजिए के नीचे से निकल कर मन्नत मांगी। पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल शांति व्यवस्था के लिए चार थानों का जाप्ता रहा। काले खां ने बताया कि मेले से पूर्व कत्ल की रात को ताजिया इमाम बाड़े से इमाम चौक लाया गया। जहां समाज के लोगों ने कई रस्में निभाई। मेले में सजी अनेकों दुकानों से लोगों ने सामान खरीदा। जलेबी व मिठाई का आनंद लिया। पेकों ने दिनभर ताजिए के सामने मातम मनाया। पटटाबाजी के हेरतअंगेज करतब दिखाए। कई सामाजिक संगठन, मंडल व समितियों की ओर से छबील सजाई गई। शाम को नीयत समय पर ताज़िए को पुलिस निगरानी में इमाम चौक से बाइपास चौराहे तक जुलूस के रूप में ले जाया गया। इस दौरान मजहब के लोग मातम मनाते साथ चल रहे थे। रास्ते में हनुमान मित्र मंडल के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर लोगों का स्वागत किया। दिन ढलने के साथ ही ईदगाह स्थित कर्बला में ताजिए को सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान विधायक मांगे लाल मीणा, हरिओम बंसल, छुट्टन खां, चेतराम, नारायण लाल यादव, कैलाश चंद शर्मा पाटन, भुट्टे खां, कासम, सुभान खां, मंगल खां सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thank you for listening.
00:30Thank you for listening.

Recommended