00:00क्या उद्धव और राज ठाकरे मिलकर BMC चुनाव लड़ेंगे?
00:03जानिये क्या बोले संजराउत?
00:04उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे शनिवार को करीब 20 साल बाद एक मंच पर साथ दिखाई दिए.
00:08इस दोरान उन्होंने ये भी संकेत दिया कि वे आने वाले नगर निगम चुनावों में साथ मिलकर लड़ सकते हैं.
00:13मुंबई के वरली स्थित NSCI डोम में विजय रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम अब साथ आए हैं तो साथ रहेंगे, हम मिलकर मुंबई महापालिका और महाराश्टर की सत्ता हासिल करेंगे.
00:22वहीं उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता और सांसद संजराउत ने कहा कि जनता उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को एक साथ लेकर आई हैं. एक साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में बातचीत हो जाएगी. हम अब भी इंडिया एलाइंस क