00:00करनाटक के कृष्णगेरे जिले के एंजनती गाव से लापता हुए 13 साल के रोहित का शव शनिवार को ओगनेकल रोज्थित एक घने जंगल में मिलने से क्षेत्र में संसनी फैल गई है।
00:30स्थानिय लोगों ने शक के आधार पर दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जिनहें अगवा करने वाले का सहयोगी बताया गया था।
00:38शनिवार को एंजनती बस टैंट पर इसको लेकर सौ से अधिक लोगों ने प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताए।
00:44लोगों का आरोप था कि रोहित के लापता होने की जानकारी देने के बावजूद पुलिस ने गमभीरता से कोई कारवाई नहीं की जिसका नतीजा ये हुआ कि एक मासूम की जान चली गई।