00:00दिल्ली में पुराने वाहनों पर लगा फ्यूल बैन फिलहाल रोका गया।
00:03दिल्ली में एक जुलाई से लागू हुए यलवी नियमों के तहट पुराने पेट्रोल डीजल वाहनों को फ्यूल देने पर रोक लगाई गई थी लेकिन अब सरकार ने इस पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है।
00:25सरकार का कहना है कि बिना तयारी इस नियम को लागू करने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी। अब सरकार नए सिस्टम पर काम कर रही है जिसमें गाडियों की उम्र नहीं बलकि उनके प्रदूशन स्तर के आधार पर फैसला लिया जाएगा।
00:37कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी इस पर चिंता जताई और कहा कि नोईडा गुरुग्राम में ये नियम नहीं है तो दिल्ली में ही क्यों इस पर दिल्ली सरकार और CAQM के बीच बैठक होगी।
00:47इधर हाइकोट ने भी इस मामले में दखल देते हुए सरकार और CAQM से सितंबर तक जवाब मांगा है।
00:53फिल्हाल पेट्रोल पंप डीलर राहत में है क्योंकि उन्हें कार्रवाई का डर सता रहा था।