मुंबई, 27 जून, 2025, एएनआई: स्वर्गीय संगीतकार आर.डी. बर्मन की जयंती पर गायिका आशा भोसले ने कहा कि हमने बहुत अच्छे-अच्छे गाने किए हैं. उनका जन्मदिन है लेकिन वो नहीं है. अस बात का बहुत दुख होता है. वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि आज सभी संगीत प्रेमी उनको याद कर रहे हैं.